Highlights
  1. QR Code facility is now available for Bank Customers
  2. Whatsapp Banking Service is now available for Bank Customer Queries
MD Note




प्रिय अतिथि,


मुझे आपको यह अवगत कराते हुए अत्यधिक हर्ष हो रहा है कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में बैंकिंग प्रतिस्पर्धा में सक्रिय भागीदारी करते हुए आपका अपना बैंक दी चूरू सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. चूरू अपनी पूर्णत: सीबीएस कम्प्यूटरीकृत प्रधान कार्यालय तथा 09 शाखाओं के सुयोग्य कार्मिकों के माध्यम से समस्त आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है ।

बैंक अपने ग्राहकों को आरटीजीएस / नेफ्ट के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष में धन हस्तान्तरण की सुविधा उपलब्ध करा रहा है । बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जा रही है जिसके माध्यम से "Anywhere & Anytime Banking" को प्रोत्साहन मिला है तथा ग्राहकों को अब धन निकासी के लिए बैंक शाखा तक आने की आवश्यकता नहीं रही है । इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 217 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि एवं अकृषि ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

बैंक जिले के नागरिकों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है ।

मदन लाल

प्रबंध निदेशक

||एक सबके लिए : सब एक के लिए ||